अनूप पांडेय,विमल मिश्रा:NOI।
मिश्रित -सीतापुर / महर्षि दधीचि की पौराणिक तपोभूमि प्राचीन का ल से हमेशा दान धर्म और तपस्या का केंद्र रही है उसी के क्रम में ग्राम पतौजा निवासी प्रमुख यजमान लल्लूराम शुक्ला ने अपने परिवार के साथ इस धार्मिक क्षेत्र में धर्म की अलख जगाने हेतु गांव में सात दिवसीय श्रीमदभगवद् कथा का आयोजन किया है इस धार्मिक कार्यक्रम के आज छठे दिन आचार्य पंडित ऋषि कृष्ण पांडेय के मुखारविंद से सृष्टि की रचना के कारक मनु और शतरूपा नामक प्रसंग की अमृतमयी वाणी से श्रोताओं को कथा का रसपान कराया गया इस संगीत मय धार्मिक कथा में पंडित ऋषि कृष्ण पांडेय निवासी ग्राम हाजीपुर तथा संगीत वादक सुनील पांडेय, किशन, सूरज ब्रजकिशोर, श्रीपाल आदि उनका संगीत पर साथ दे रहे हैं जिससे क्षेत्र में धर्म का वातावरण गुंजायमान हो रहा है वही इस धार्मिक कथा में सत्य प्रकाश शुक्ला एवं मुनुवा शुक्ला के साथ ही समस्त ग्रामवासी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस धार्मिक कथा में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।