28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

श्रीलंका में संसदीय चुनाव के तहत मतदान शुरू

Voting in Sri Lankaकोलंबो,एजेंसी-17 अगस्त। श्रीलंका में संसदीय चुनाव के तहत सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के लिए कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर देश भर में 12,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। करीब 1.5 करोड़ मतादाता यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा।
देश भर में 75,000 पुलिस अधिकारियों और विशेष कार्य बलों को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा 50 विदेशी पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों में निगरानी के लिए मौजूद हैं। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सत्ता में आने के छह महीने बाद ही संसद को भंग कर जून महीने में संसदीय चुनाव आयोजित कराने की घोषणा की थी। चुनाव में मुख्य मुकाबला युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) गठबंधन एवं विपक्षी युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के बीच है। यूएनएफ का नेतृत्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कर रहे हैं, जबकि यूपीएफए के नेता पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे हैं। राजपक्षे यूपीएफए के प्रमुख उम्मीदवार के रूप में कुरुनेगाला से चुनाव लड़ रहे हैं। यदि यूपीएफए को चुनाव में बहुमत मिलता है, तो राजपक्षे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे। चुनाव विभाग ने कहा कि मतदान के नतीजे गुरुवार को जारी किए जा सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें