सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ हरगांव पर श्री हरि सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही ने अपने पूज्य पिता पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही जी के नेतृत्व में किया। क्षेत्रीय विधायक ने उपस्थित जन समुदाय से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की अपील करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्रीय जनता को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा । उन्होंने अपने सम्बोधन में इस शिविर के आयोजकों की जमकर प्रशंसा की। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य रुप से डा० संजय दत्त मिश्र (डाइरेक्टर) डा०आशीष चौधरी डा०तौसीफ M.B.B.S., डा०अंशुमान B.A.M.S. डा० योगेश वर्मा B.A.M.S, डा० अभिषेक B.A.M.S, डा० पियूष B.D.S. डा० अवनीश B.H.M.S. तथा डा० रियाज अहमद B.H.M.S तथा इनके सहयोगी के रुप में उस्मान अली गौरव कुमार व सोनू कुमार उपस्थित रहे। इन चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति में क्षेत्र के लगभग पन्द्रह सौ लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं उन्हें यथाआवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां वितरित की गयी । नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का पहला आयोजन होने के कारण इस शिविर में काफी भीड मौजूद थी । इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य कर्ता धर्ता मुख्य रुप से श्री हरि सेवा संस्थान के कर्तव्य निष्ठ सिपाही सतीश मौर्या , शक्ति मेडिकल स्टोर के प्रोप्राइटर मनोज गुप्ता व चौधरी क्लीनिक रहे। कैम्प में स्वास्थ्य सम्बन्धी हर प्रकार सुबिधा देने की बात सतीश मौर्या ने कही । शक्ति मेडिकल स्टोर के प्रोप्राइटर एवं इस आयोजन के मुख्य स्तम्भ मनोज गुप्ता ने कहा कि जो दवा एक्सपायर हो जाती है उनको बाहर मत डाले उन दवाओं को शक्ति मेडिकल स्टोर पर लेकर आये वहाँ पर मेडिबॉक्स सुविधा उपलब्ध है जिससे पुरानी एक्सपायर दवा के बदले आप नई दवा ले सकते है । उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह कैम्प अब हर रविवार को लगेगा । ग्रामीण इसका लाभ ले सकते है । श्री हरि सेवा संस्थान हर सम्भव आपकी मदद करने हेतु तत्पर है।
Jaytapur Bhadeva ki chori kab khulegi.
Kashi bake baba and guddu son of kashi sandeep son of Mahesh rasulpur.
Inko pakdo sahib baki chor sab MIL jayege.
Aap sab se request he meri Ye sare chor khulle aam ghoom rhe he aur janta me dehsat he kya police in choro ko pakadne me kyu nakam he aur kab tak aese lachar dhachar apni image banayegi.
Bhadeva Jaytapur me 8 choriya ek ka bhi khulasa nhi kyu. Kya police parsasan
Par question mark. Aesa kabhi nhi hua jo ab ho rha he. Kya hum jis kanoon pe itna bharosa karte he vo ab udhne lga he.