28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

संक्रामक का कहर लगातार जारी 38 की हुई मौत।

रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय

यूपी के सीतापुर में लगातार संक्रामक रोग का कहर जारी अबतक 38 लोगों की जाने जा चुकी हैं वही स्वास्थ्य विभाग की पूरी कोशिशों के बावजूद भी बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है 3 हजार के लगभग लोग बीमार है, ग्रामीणों में बीमारी के चलते लोग पलायन करने पे मजबूर होते नजर आ रहे हैं ।पलायन की खबर पर पुलिस बल व् अपर निदेशक पैरामेडिकल लखनऊ मंडल डॉ अतुल कुमार मिश्र मैके पे पहुचकर ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया ।

V/1 सीतापुर जनपद के गोंदलामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गांव में संक्रामक रोग वायरल फीवर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसमें 38 लोगों की मौतें हो चुकी हैं गांव में एक भय व्याप्त हो चुका है इसी के चलते गांव के लोगों में गांव छोड़ने की मानसिकता जागृत हो गई है वही स्वास्थ्य विभाग के अपर पैरामेडिकल लखनऊ मंडल मौके पर पहुच कर लोगो को समझाया व् स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मुहैय्या कराने का भरोसा दिया ग्रामीणों ने उनकी बात सुनकर रुक गए दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर पड़ोस में लगे रामगढ़ चीनी मिल के गंदे पानी को लेकर बयान बाजी करते नजर आरहे हैं. मगर हकीकत देखी जाए तो कहीं ना कहीं चीनी मिल का गंदें नाला के पानी का बहुत बड़ा असर है वहीं दूसरी तरफ गांव में कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है जिससे लगातार गांव में संक्रामक रोग फैल जारहा है ।

गोंदलामऊ में लगातार मौतों से व् ग्रामीणों को पलायन होने की खबर से सीतापुर प्रसाशन में हड़कंप मच गया .आज नेटवल ग्रन्ट में सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद के सारे अफसरों ने मौके पर जाकर मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना व वहां पर स्वास्थ्य शिविर में मरीजों से मिले गांव में लगे हैण्डपम्पों का गंदा पानी का सैंपल लिया 5 हैण्डपम्पों को बंद करने का आदेश दिया ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपको स्वास्थ्य विभाग की अच्छी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी मगर सवाल यह उठता है कि लगातार इस बीमारी के कारण मौतों का कहर जारी है।और असली मौतों का कारण स्पस्ट नही हो पा रहा है की किस बीमारी के कारण मौतें हो रही है ।

बाइट-सीएमओ आर के नैय्यर

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें