लखनऊ-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल अपने सांगठनिक ढांचे में व्यापक परिवर्तन करते हुए विधानसभा वार इकाइयों को गठित करेंगे इसकी घोषणा आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने राजधानी लखनऊ में स्थित संगठन के मुख्यालय पर प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में की
संदीप बंसल ने कहा कि अभी तक व्यापार मंडल की इकाइयां क्षेत्रवार और बाजार के हिसाब से गठित होती रही हैं परंतु अब इसमें व्यापक परिवर्तन करते हुए इन इकाइयों को विधानसभा वार चिन्हित करके विधान सभा की पृथक कमेटियां बनाई जाएंगी।
प्रदेश के सभी जनपदों में ” 1 माह” के भीतर सभी विधानसभा इकाइयों को गठित करने का निर्देश संगठन द्वारा जारी किया जा रहा है राजधानी लखनऊ में भी “3 सप्ताह” के भीतर विधानसभा इकाइयों का गठन कार्य पूर्ण कर लिया जाना चाहिए ।
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मंत्री हाफिज जलील अहमद सिद्धकी, प्रदेश मीडिया प्रवक्ता एवं नगर महामंत्री सुरेश छबलानी, कन्हैया लाल मौर्य, प्रदेश युवा महामंत्री रितेश गुप्ता, महामंत्री अश्वनी वर्मा, उपाध्यक्ष पतंजलि यादव, पदम् जैन, एवं जिले के महामंत्री निरज गुप्ता सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे ।
पदाधिकारियों ने संगठन के व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान को तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुए 3 सप्ताह में विधानसभा वार राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभाओं के गठन” का आश्वासन दिया।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
प्रदेश मीडिया प्रवक्ता एवं नगर महामंत्री