सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां ग्राम पंचायत लोहारखेडा मे संगतिन युवा मंच द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया गया मैन आफ द मैच का उद्घघाटन कुतुबनगर चौकी प्रभारी श्री संत कुमार सिंह ने किया श्री सिंह ने बताया कि खेल से शरिरिक व मानसिक विकास होता है युवा मंच के कार्यकर्ता प्रकाश व पिंटू ने बातया कि किर्केट टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा जिसमे आज चार टीमो ने भाग पहला मैच चंदवापुर व लहरपुरवा के बीच खेला गया जिसमे लहरपुरवा कि टीम विजयी रही जिसमे मैन आफ द मैच टीम के कप्तान शिवम को घोसित किया गया दूसरा मैच हरनी व अर्थापुर के बीच खेला गया जिसमे हरनी टीम के कप्तान दीपक को मैन आफ द मैच घोसित किया गया इस मौके पर नीशु शुक्ला प्रधान अर्थापुर लालता प्रसाद प्रधान लोहारखेडा चन्द्र शेखर प्रधान दधनामऊ संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।