सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राजिंदर कुमार/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महमूदाबाद गोडिचा चौराहा पे कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले से जिसमें 42 जवान शहीद हो गए थे इस घटना से समूचे भारत देश में पाकिस्तान के खिलाफ भयंकर गुस्सा है जगह जगह विरोध प्रदर्शन के साथ साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है ।
गोडिचा चौराहा पर शहीद हुए जवानों को संगीत सोम सेना और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने श्रदांजली दी और पाकिस्तान का पुतला फूंका जमुना वर्मा डारेक्टर श्री राम जानकी ग्लोबल ग्रुप । दर्शन बाबू संगठन मंत्री बीजेपी युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यछ , रजनीश पोरवाल नंदू सोनी ,राजा गुप्ता व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे है ।
और पाकिस्तान के खिलाफ नारे बाजी। गई