सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,राजेन्द्र प्रसाद /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में सपा पार्टिय के कार्यकर्त्ता द्वारा हिन्दू संगठन को धमकी देने पर एसपी सीतापुर को पार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
बताते चले की संगीत सोम सेना एक हिन्दू संगठन है और धर्म को लेकर आवाज बुलंद करते रहते है लेकिन धर्म विरोधी लोगो को ये रास नही आ रहा है आये दिन एक पदाधिकारी को धमकी मिलती रहती है ।20 जुलाई को ब्लॉक प्रभारी महमूदाबाद रवि वर्मा को कुछ सपा के दबंगों द्वारा घर में घुस के बुरी तरह से पीटा था इसमें एक सपा विधायक के भाई भी थी लेकिन रवि वर्मा इतना डरे हुए थे की कोई थाने में रिपोर्ट नही की थी ।और दबंगों द्वारा धमकी दी गयी थी की संगठन को छोड़ दो नही जान से मारवा दूंगा । रवि वर्मा अभी भी संगठन में काम कर रहे है तो अब फिर धमकियां मिल रही है रवि वर्मा उर्फ़ गीतेश वर्मा ने परेशान होकर आज SP से न्याय की गुहार लगाई है ।