सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय अंतरविभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यवाही केवल कागजों पर ही नही बल्कि हकीकत में दिखायी देनी चाहिये। कुछ विभागों द्वारा कार्ययोजना अभी तक प्रस्तुत न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गम्भीरतापूर्वक सभी विभागों से समन्वय बनाते हुये सभी विभागों से कार्ययोजना प्राप्त कर उसे संकलित कर प्रस्तुत करें।02 सितम्बर से प्रारम्भ होेने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी एमओआईसी भव्यता के साथ ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनिश्चित करायेंगे तथा पूरे माह चलने वाले इस अभियान में पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों को अभियान में पूर्ण सहयोग करते हुये इसे सफल बनायें। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि किसी विभाग अथवा अधिकारी द्वारा इसमें लापरवाही की जायेगी तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि 02 सितम्बर को जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद की उपस्थिति में कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी विभागों को उनके दायित्वों के विषय में विस्तार से बताते हुये निर्देश दिये कि दायित्वों को पूर्ण करने के साथ-साथ जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया जाये। नगरीय निकाय के अधिकारी क्षेत्र में स्वच्छता एवं फागिंग आदि गतिविधियां अवश्य संचालित करें। पानी की स्वच्छता अवश्य सुनिश्चित की जाये तथा उसका क्लोरीनेशन भी करा दिया जाये इसके लिये जल निगम की टीम भी साथ रहे। दस्तक अभियान में आशा घर-घर भ्रमण कर लोगों को दिमागी बुखार के विषय में जानकारी उपलब्ध करायेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आशा एक रजिस्टर में गृह भ्रमण का प्रमाण संकलित रखेगी इसके लिय उसे घर के किसी सदस्य का हस्ताक्षर लेना अनिवार्य होगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।