फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने के लिए 6 महीने का और वक्त मांगा है। इस संबंध में उन्होंने अदालत में अर्जी दी है।
उल्लेखनीय है कि 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में षड्यंत्रकारियों से हथियार हासिल करने और अवैध ढंग से अपने पास रखने के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के तहत संजय दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी।
संजय की दलील है कि उंगली, पुलिसगिरी, जंजीर सहित सात फिल्मों की शूटिंग बाकी है। इन फिल्मों पर करोड़ों
रुपये लगे हैं। यदि वे 18 अप्रैल को सरेंडर कर देंगे तो फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान होगा।
18 अप्रैल तक करना है सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट में संजय की याचिका पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। संजय दत्त को18 अप्रैल तक सरेंडर करना है।
इस मामले में 53 वर्षीय दत्त 18 महीने जेल में काट चुके हैं। ऐसे में उन्हें अब करीब साढ़े तीन साल (42 महीने) जेल में बिताने होंगे। लंबे समय से संजय जमानत पर हैं।
‘माफी नहीं मांगूंगा’
संजय दत्त पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे माफी की गुहार नहीं लगाएंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का असर उनके परिवार पर भी होगा।
भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू, पूर्व सपा नेता अमर सिंह, एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सहित कई लोगों ने संजय को माफ कर देने की अपील की थी।