28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

संदना”किसान यूनियन द्वारा ग्राम पंचायत कोड़री में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर भारतीय किसान यूनियन आरजनैतिक (लोक शक्ति) की पंचायत संदना के ग्राम पंचायत कोड़री में की गई जिसमे मे किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई किसान नेता कमलेश यादव ने कहा कि डीजल,पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है तथा इस सरकार में आवारा पशुओं से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है जिसका खमियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही है डीजल और पेट्रेल की कीमत रिकार्ड तोड़ रही है इसके बाद भी और कीमत बढ़ाने की बात की जा रही है तथा आवारा पशुओं,गन्ना का भुगतान,खाद पर महंगाई थाना,ब्लाक और तहसील में किसानों का किया जा रहा शोषण किसी भी कीमत पर अब बर्दास्त नही किया जाएगा उन्होंने पंचायत में किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए किसान आयोग गठित किए जाने की मांग की। बैठक में मंडल अध्यक्ष मोईद अहमद,मंडल उपाध्यक्ष ओमवीर,हरीश दुबे, रंजीत यादव,श्याम बाजपेई,महिला प्रकोष्ठ मंत्री क्षमा बाजपेई,बाराबंकी जिलाध्यक्ष कमलेश यादव,जिला उपाध्यक्ष सीतापुर गया प्रसाद शर्मा,सीतापुर जिला महासचिव अरुण शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें