सीतापुर-अनूप पाण्डेय/अनुराग अवस्थी-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के ग्राम पेमाईपुरवा निवासी रवी पुत्र राजेन्द्र ने मारपीट को लेकर संदना थाने में तहरीर देते हुए विपक्षियों के खिलाफ जांचकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के पेमाईपुरवा निवासी रवी ने विपक्षी चिन्तम पुत्र रम्मा ,लक्ष्मण पुत्र चन्द्रभाल ,प्रकाश पुत्र पहलवान ,निवासी उपरोक्त ने लोग शराब पीकर भद्दी भद्दी गालिया देते है।आज सुबह जब पीड़ित के पिता राजेन्द्र द्वारा मना करने पर मारा पीटा व भद्दी भद्दी गालिया देने लगे।और पीड़ित ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी अपने घर मे कच्ची शराब भी बनाते है।और विपक्षी पीड़ित के घर वालो को काफी परेशान करते है।पीड़ित ने 100 नम्बर पर काल किया ।मौके पर पहुँची 100 नम्बर पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर कार्यवाही कर वापस आ गयी।लेकिन पुलिस के जाने के बाद भी विपक्षी नही माने जिसके कारण पीड़ित काफी रूप से परेशान है।पीड़ित ने संदना थाने में तहरीर देकर जाचकर कार्यवाही करने की मांग की है।
जब इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष से बात की गई तो बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है ।।