28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

संदना एक दिन से गायब बुजुर्ग का शव उसी घर के पास से बरामत,परिजनों ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के धर्मापुर में 55 वर्षीय बुजुर्ग नत्थाराम पुत्र द्वारिका का शव बरामद।परिजनों ने भाई बड़कन्ने पुत्र द्वारिका व गांव के ही युवक पर हत्या का शक जताया।

सुचना मिलने पर और पहुंचे संदना थाना अध्यक्ष और एसआई पंकज सिंह और एस आई ह्रदयनाथ चतुर्वेदी और सिपाही नीरज ,भूपेंद्र ,अमित मौके पर पहुचे और लगभग 9 बजे सीओ अभय प्रताप मल्ल भी पहुंचे ।और सुबह लगभग 6 बजे उनके बड़े लड़के के घर के पास लगी ईंटों के चट्टे के पास ही शव विस्वनाथ तेली ने देखा।फिर उन्होंने कई लोगों को बताया ।मिली जानकारी के अनुसार नत्था राम पुत्र द्वारिका उम्र 55 वर्ष का शव उनके घर के पास ही पड़ा हुआ मिला उनके तीन लड़के है अखिलेश उम्र 30 वर्ष ,दीपू उम्र 25 वर्ष ,अंकित उम्र 25 वर्ष है उसमे से दो लोगों की शादी भी हो चुकी थी और एक की अभी तिलक हुआ था और उसकी शादी जाड़े में करना चाहता था ।उनके लड़के दीपू ने बताया की अभी लगभग पंद्रह दिन पहले हमारे चाचा बदकन्ने से विवाद हुआ था और मुंशी पुत्र सरजू से भी मार डालने की धमकी दी गयी थी और अभी विवाद हुए पंद्रह दिन भी नही हुए और मेरे पिता जी की हत्या कर दी गयी है

इस सम्बन्ध में जब संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की उनके तहरीर के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी ।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें