28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

संदना थाना अंतर्गत बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र मेंबीमारी से परेशान युवक ने को आत्महत्या मिली जानकारी के अनुसार गोविंदापुर(तारापुर)निवासी सुम्मा 28 पुत्र लल्ला पासी बीमारी से परेशान रहता था व शराब भी पीता था ।कल उसकी पत्नी मोहिनी 25 नैमिषारण्य में अमावस्या पर गयी थी ।पूजापाठ करके जब वह रात 9 बजे के करीब वापस अपने घर पहुची तो देखा की घर का दरवाजा बंद है आवाज लगाने पर दरवाजा नही खुला।इस पर उसको लगा कि पति सुम्मा शराब पीकर सो गया होगा ।जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गयी पत्नी मोहिनी रते बिलखते बाहर आई ,लोगो ने भी अंदर गुसकर देखा कि सुम्मा साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया था।जिसके बाद रात 9:30पर ग्रामीणों व परिजनों की मदद से संदना पुलिस को सूचना दी गयी ,मौके पर उपनिरिक्षक सियाराम चौरासिया व हमराही मुकेश चौधरी,रमन यादव पहुचे शव को ग्रामीणो की मदद से नीचे उतारा कर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।किसी पर कोई आरोप नही लगाया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें