सीतापुर -अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदना थाना क्षेत्र में मिली जानकारी के अनुसार सन्दना थाना क्षेत्र में अलग अलग दिनों में अलग अलग क्षेत्रो से दो युवतियो गायब हुई थी जिनको संदना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
जिसमे एक मामले में पिता ने तहरीर दी है जिसमे गांव के ही रहने वाले रामचंद्र के भांजे अनूप यादव पर बहला फुसला कर भाग ले जाने का आरोप है व दूसरे मामले में माँ की तहरीर तहरीर प्राप्त हुई है जिसमे बताया गया है कि पांच,छह मार्च को घर वाले सो रहे थे जिस वक्त से उसकी नाबालिक बेटी घर से गायब है ।
थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई जिसमे पहली टीम में इंस्पेक्टर अनिल सिंह मय हमराही व दूसरी टीम में उपनिरिक्षक मोहित कनोजिया मय हमराही के क्षेत्र में गस्त कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर गोपालपुर भट्ठे चौराहे से नाबालिक लड़की व बरगदिया पुलिया से दूसरी युवती बरामत हुई ।दोनो ही युवतियां कही जा रही ।पुलिस को देखते ही लड़कियों के साथी फरार हो गए ।
थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में मुकदमा पंजीकृत है ।दोनो ही युवतियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है