28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

संदना थाना क्षेत्र के गोदलामऊ चौकी क्षेत्र में एक ही रात में दो गांवों में लाखों की चोरी

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केगोदलामऊ चौकी क्षेत्र में दो घरों को अग्यात चोरों ने रविवार की रात अपना निशाना बनाया
ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी का माहौल
रात में गस्त ना देने के चलते चोरों के हौसले बुलंद :बोले ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार
रविवार की रात श्री राम पुत्र बलदेव निवासी देवरी नैतलवा के यहा कुछ चोरों ने धावा बोला जाससे जेवर कपडे बडी मात्रा में नगदी सहित चोरी हुई
श्री राम के सूचना के अनुसार 70 नौ सौ की नगदी ,वो की किसान कार्ड बनवाकर रूपये लिए थे, एक हार, झुमकी ,तीन अगूठी सोने की, दो जोडी पाजेब, पांच साडी, आदि चोर उठा ले गए खाली बाक्स व सूटकेस गाव के दक्षिण आम के पेड के नीचे छोड गए कुल दो लाख की चोरी बताई जा रही है । इतना ही नहीं
वही महमदपुर में चोरों ने लाखो का माल चुरा ले गये
बेचेलाल पुत्र मोलहे के घर उसी रात में करीब दो बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया एक गले का हार झुमकी बाल चोटी मांग बेंदी कमर कर्धनी दो जोडी पाजेब नाक के दो बेहसर दस साडी कपडे आदि चोरी हुई चोरी के बाद खाली अलमारी बाहर पडी मिली
उधर दोनों ग्रह स्वामियों ने संदना पुलिह को तहरीर दे दी है ।

इस संबंध में संदना एस ओ ने बताया की जानकारी हुई है मामले की जाचं शुरू करदी गई है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें