28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

संदना थाना क्षेत्र में चिल्वल के पेड में युवक का लटका मिला शव ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ककरघटा निवासी अनिल पुत्र रामकिशन उम्र 32 वर्ष का शव गाव के पूरब में स्थित सुबह जंगल में लगे चिल्वल के
पेड से लटका पाया गया अनिल के पिता रामकिशन का कहना है की अनिल पूना में रहकर वही नौकरी करता था तीन दिन पहले ही घर आया था अनिल की शादी चार साल पहले थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर के मजरा रामनगर से हुई थी उसकी 6 माह की एक बच्ची हैं । अनिल काफी समय से बीमार रहता था जिसका वो इलाज करा रहा था बाद में पत्नी भी बीमार रहने लगी जिसे वो इलाज के लिए अपने साथ पूना ले गया था पर वो वहाँ सही नही हो पायी जिससे वो काफी परेशान रहता था । आज सुबह सो कर उठने के बाद नित्य क्रियाक्रम करने गया था काफी देर वापस न लौटने पर घर वालो ने उसकी तलाश की तो उसे गांव के पुरब शव चिल्वल के पेड में लटका हुआ देखे जाने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी । घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा संदना पुलिस को दी गयी सूचना पर थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह व si नीरज सिंह यादव मय हमराही के मौके पर पहुचे । युवक का शव पंचनामा कर पी एम के लिए भेज दिया आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कि जाएगी ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें