सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना अंतर्गत तीस हजार रुपये की टप्पेबाजी का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी अक्लहिया व उनकी पत्नी शिला जो की आंगनबाड़ी कार्यत्री है ।अपने निजी कार्य हेतु अपने अलग-अलग खातों से बैंक से पैसा निकालने आये थे जिसमे एक खाते से दस व दूसरे खाते से बीस हजार रुपया निकले थे ।पैसे 100 में होने के कारण जेब मे नही आ रहे थे जिस कारण से सत्येंद्र ने अपनी साइकिल में टंगे झोले में एक पन्नी में बैंक पासबुक ,रुपये ,पैनकार्ड रख लिया ।तभी एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति आए उसी में से एक व्यक्ति ने पीछे से नैमिष से रास्ता पूछा व गाड़ी पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने झोले से पैसे निकाल लिए जिसके बाद वह तीनो व्यक्ति नैमिष की तरफ चले गए ।सत्येंद्र व शिला जब तक कुछ समझ पाते तब तक टप्पेबाज नजरो से ओझल हो गए ।मामले की तहरीर शिला की तरफ से संदना थाने में दी गयी है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि मामले में मु•अ•स•44/18 धारा 379 ईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है cctv से फुटेज देखने के बाद जांच की जा रही है