28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

संदना थाने क्षेत्र में नही रुक रहा चोरियों का सिलसिला ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में चोरियो का सिलसिला नही रुक रहा है पुलिस की गश्त न होने के कारण क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश ब्यापत है लोगों में भय बना हुआ है बीते दो दिन पहले थाने क्षेत्र के कुंवरपुर में चोरो ने एक घर सहित परचून की दुकान को अपना निशाना बनाया था।बताते चले कि थानेदार के सुस्त रवैये के चलते चोरो के हौसले इस कदर बुलन्द है कि कि चोर बराबर चोरियों की घटना को अन्जाम देते जा रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बलभद्रपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा रामभजन पुत्र श्रीराम व इसी गांव के रामकुमार, विधवा औरत पराना पत्नी स्व0 निरंजन के घर से लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गये।ग्रह स्वामी रामभजन के अनुसार चोर पीछे की दीवार से फांदकर घर मे दाखिल ही गये।और उन्होंने बताया कि हम और हमारी पत्नी दोनों लोग घर के बाहर लेटे हुए थे घर मे दो कमरे थे किसी भी कमरे में ताला नही पड़ा हुआ था। चोरो द्वारा बाहर के दरवाजों को अंदर से रस्सी द्वारा बांध दिया गया और घर मे लगी सीढ़ी को बाहर की तरफ लगाकर सारा सामान बक्सा में भरकर सीढ़ी द्वारा उतार कर चले गये उन्होंने बताया कि मेरे घर से बीस हजार की नकदी ,2 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी कमर बिछुआ ,2 जोड़ी हाथ फूल, दो नाक की बाली ,दो जोड़ी झुमकी सोने की ,एक जोड़ी टप्स ,एक सोने का माला ,एक अंगूठी सोने की ,बीस थाली पीतल की, तीन बटुआ, बीस साड़ी व अन्य कीमती सामान आदि चोरी हुआ है।इनकी बहू मायके गयी हुई थी और लड़के बाहर कार्य करते है इतना ही नही इसी गांव के रामकुमार पुत्र तुलसी के घर से 1 जोड़ी पायल,2 जोड़ी बिछिया,1 जंजीर चांदी की,1 जोड़ी झुमकी सोने की ,2 बिछुवा चांदी के व 5000 रुपये नगद ,साड़ी, थाली,कटोरी,व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये।व विधवा औरत पराना पत्नी स्वo निरंजन के घर भी घुसकर 2000 रुपये नगद ,1 जोड़ी पायल,1 चांदी की चैन व अन्य कीमती सामान सामान चोरी कर ले गए।पराना अपने लड़की के यहाँ नसिरापुर गांव गयी हुई थी।इनके परिवार में इनके अलावा अन्य कोई सदस्य नही है घर के हालात बहुत ही दायनीय है। गृहस्वामी रामभजन द्वारा पप्पू पुत्र उमाशंकर,श्रीपाल पुत्र दुलारे,छोटकन्न पुत्र सोबरन,उमाशंकर पुत्र रामकिसुन, कन्हैया पुत्र रामकिसुन निवासी गण बलभद्रपुर व कमलेश पुत्र रामचंद्र निवासी इनायतपुर मजरा मुडियाकैल के नाम से थाने में तहरीर दी है। जब इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह से बात की गई और पूछा गया कि थाना क्षेत्र में 3 चोरियां हुई है तो उन्होंने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें