28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

संदना बारात में आई गाड़ी से हुआ एक्सोडेन्ट, बिना सूचना घयाल बच्चे को ले गए ट्रामा, ग्रामीणो ने जाम किया सिधौली- मिश्रिख़ मार्ग ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदनां क्षेत्र में बरात से हुआ एक्सिडेंट घायल हुआ बच्चा ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत बुधवार नहवैया निवासी शिवचरन की पुत्री रिचा की बारात धर्मेंद्र पुत्र विन्दरा निवासी मऊ थाना अटरिया से आई थी।बारात के रुकने का इंतजाम नहवैया के एक निजी विद्यालय (श्री मती महादेवी शिक्षा निकेतन)में था।देर रात आयी बारात की गाड़िया द्वाराचार के लिए मोडी ही जा रही थी कि तभी कार के नीचे नहवैया निवासी अमित 12 पुत्र रामचंद्र पासी का पुत्र आ गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया।बरातियों द्वारा बच्चे को चोरी चुपके एक बिस्तर में लपेट लिया जिससे परिजनों को पता न चले ,बारात स्थल से बाहर निकलते ही बिस्तर को पास की नहर में फेक कर दूल्हे पक्ष ने अपनी निजी गाड़ी से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।घटना की सुबसुबाहट होते ही बरातियों व घयाल के परिजनों में विवाद शुरू हो गया जिसकी जानकारी थाना पुलिस को भी मिली।मौके पर 100 डायल व उपनिरिक्षक हृदय नाथ चतुर्वेदी मय हमराही के पहुचे समझाने पर मामला शांत न होने पर पुलिस ने लड़का व लड़की सहित दोनो पक्षो को संदना थाने ले आये।

वही दूसरी तरफ सुबह तक घयाल बच्चे के परिजनों को कोई सूचना न मिलने,घटना स्थल पर पड़े खून,नहर में खून से लथपथ मिले बिस्तर को देखकर परिजनों का बुरा हाल हो गया। परिजनों समेत ग्रामीणो ने सिधौली-मिश्रिख़ रोड किया जाम कर दिया।रोड जाम होने की जानकारी सिधौली,संदना पुलिस को मिली जानकारी पर थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह मय हमराही के घटना स्थल पर पहुचे ग्रामीणो को बच्चे के सही सलामत होने की जानकारी देते हुए परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाया ।

मामले में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह का कहना है कि बच्चे की हालत में सुधार है व अभी कोई तहरीर भी प्राप्त नही हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें