सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र के रात में द्वारा चार के दौरान नहवैया निवासी बारह वर्षीय अमित पुत्र रामचंद्र पासी गाड़ी के पहिये के नीचे आ जाने पर बरातियों ने परिजनों के बिना बताए निजी गाड़ी से ले जाकर ट्रामा में भर्ती करा दिया जिस कारण से बरती-जनाती पक्ष से घायल पक्ष से मार पीट होने लगी ।घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस ने जनाती-बराती ,घायल पक्ष को समझाने के बाद भी पक्षो को मनाने में नाकामयाब रहने पर संदना पुलिस जनाती-बराती पक्ष को संदना थाने ले आयी ।ब्रहस्पतिवार को धर्मेंद्र पुत्र विन्दरा निवासी मउ थाना अटरिया की शादी नहवैया निवासी रिचा पुत्री शिवचरन के साथ थाना परिषर में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह,प्रधान इस्माइलगंज अशोक सिंह ,संदना प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ ।