28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

संदना “सगी दो बहनो की तालाब में डूबकर हुई मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में गोल्डी 13 वर्ष मोहिनी पुत्री 9वर्ष पुत्री स्यामू निवासी सरैया पहला की तालाब में डूबकर मौत हादशा समसापुर मजरा गठिया के तालाब में हुआ जानकारी के मुताबिक संदना थाना के सरैया निवासी गोल्डी व मोहिनी पुत्री स्यामू गुरुवार के दिन दो बजे के करीब में आवारा पशुओं से खेत में फशल की रखवाली के लिए गई थी खेत से वापस होते समय तालाब के पास से निकल रही थी इसी दौरान बारिश के चलते ऊचे रास्ते से मोहिनी फिसल कर तालाब में गिर गई तो बडी बहन गोल्डी ने बचाने की कोशिश की धीरे धीरी दोनों बहने गहरे पानी में जाती रहीं इसी दौरान सोर गुल मचने के बाद गठिया के ग्रामीणों ने कडी मस्कत के बाद दोनों को निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी । उधर माता पिता व पांच बहनों दो भाई का रो रो कर बुरा हाल है । सात बहनों में से तीन बहनों की पहले शादी हो चुकी है एक भाई राहुल दिल्ली में मजदूरी करता है छोटा भाई दिनेश घर पर ही रहता है । गोल्डी कक्षा चार की क्षात्रा है मोहिनी कक्षा दो पडती थी ग्रामीणों का आरोप है की रास्ता बन जाता तो नहीं होता हादशा ग्रामीणों का कहना है । तालाब के पास से गुजरे कच्चे रास्ते की बनवाने की मांग की थी लोगों का कहना है शोशल मीडिया पर भी रास्ता का बीडीओ वायरल हुआ जिसके चलते एक बडा हादशा हो ही गया नहीं बन सका रास्ता मौके पर तहशील दार अशोक कुमार लेखपाल दिनेश मिश्रा संदना पुलिस मौजूद ने मौके पर पहुंच कर जांच की संदना एसोओ का कहना है दोनों शवों को पी एम के लिए भेजा जारहा है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें