सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां संदिग्ध परिस्थितियों मे विवाहिता का शव घर मे पडा मिला माइके पक्ष के लोगों ने महिला की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया थाना क्षेत्र के कोटरा निवासी राजू की पत्नी विमला 24 का शव गुरुवार को घर मे संदिग्ध परिस्थितियों मे पडा होने की सूचना मृतक विवाहित की मां रामदेवी पत्नी गया प्रसाद ने थाने पर उसने बताया कि पुत्री की शादी राजू के साथ पांच वर्ष पूर्व की थी जिसके दो बेटियां भी है उसने बताया कि दहेज मे मोटरसाइकिल तथा चैन की मांग की जा रही थी जिसके लिये पुत्री को पति राजू ससुर नंद लाल सासू बूटी चाचा महेश तथा ननद मनीषा ने पुत्री को मारपीट कर शव को लटका दिया बाद मे शव को खोल कर घर मे ही जमीन पर लिटा दिया पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया