सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र : ग्राम धिमौरा में पति पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी जिसमें पति का नाम धरमू था जो ऋषिकेश में दोनों भाई काम करते थे जिसमें धरमू अपने घर आया था वहीं पर उसके भाई नहीं उसके भाई नहीं आया था जो कि दोनों भाई मिठाई की दुकान पर लड्डू पैक करने का काम करते थे जो कल रात 4:00 बजे धरमू और उसकी पत्नी ने रस्सी से बांधकर फांसी लगा ली सुबह होते ही धिमौरा गांव में सन सनी छा गई बताया जाता है कि धरमू की पहली शादी चंपापुर से हुई थी किसी कारणवश धरमू की छोडौती हो गई थी फिर धरमू ने दूसरी शादी की थी जो काफी अच्छे से गुजर बसर करते थे लेकिन कुछ आपस में वार्ता को लेकर धरमू व उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी सुबह होते ही धरमू व उसकी पत्नी को रस्सी से लटक कर देख उसके पिता ने हल्ला मचाया वही हल्ला सुनते ही गांव वाले इकट्ठा हो गए जानकारी तालगांव थाना क्षेत्र कोतवाली को दी गई जहां पर तालगांव की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।