जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
मामला जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा के ग्राम व पोस्ट अमवा मौलवी मैं महिला के संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिजनों के ना होने पर महिला अपने कमरे में फांसी पर लटकती हुई मिली महिला का नाम महिमा देवी पत्नी सोनू गौतम उम्र लगभग 22 वर्ष के लगभग की है टीन शेड लगे पाइप में साड़ी से गला बांध लटकती हुई मिली.
मौके पर थाना नानपारा के सिपाही डायल हंड्रेड भी मौके पर मौजूद