28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

संदिग्ध परिस्थित में युवक की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों मे काम पर गए युवक की दोपहर खाना खाने के बाद मौत हो गयी काम कराने वाला मालिक परिवार सहित घर से फरार भाई ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस ने शव को पीएम के लिय भेजा ।
थाना क्षेत्र के खाझा कूंआ निवासी राम बिलास का 35 वर्षीय युवक पुत्र रामू सुबह घर से राज गीर का काम करने के लिये क्षेत्र के ही गलिबापुर निवासी कामता पुत्र हीरा लाल के यहां गया था जहां पर दोपहर बाद कामता के यहाँ ही खाना खाया जिसके बाद युवक की मौत हो जाने पर घर मे परिवार सहित सभी लोग घर से फरार हो गयै मृतक का भाई श्यामू ने थाने पर फोन के माध्यम से सूचना दे कर कामता पर आरोप लागाया कि एक सप्ताह से गलिबा पुर राजगिर के काम के लिये कामता के यहां जाता था वहीं पर दोपहर का खाना भी खाता था हर रोज की तरह मंगलवार को भाई काम करने गया था जहां पर काम कराने वाले मालिक कामता ने भाई को खाने मे जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे भाई की मौत हो गयी तथा परिवार सहित घर से सभी लोग फरार हो गये थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि भाई की सूचना पर शव का पी एम करा कर हर एक एंगिल से जांच की जा रही है पी एम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें