श्रावस्ती – संवाद सूत्र : जमुनहाब्लाक अन्तर्गत सिकारी चौड़ागांव के निवासी पेसकार वर्मा ने अपनी लड़की आरती वर्मा की सादी गिरन्ट बाजार के गयादत्त पुरवा में ओंकार वर्मा के पुत्र पवन से किया था पेशकार वर्मा के रिस्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार पवन अक्सर अपनी पत्नी को प्रताडि़त किया करता था 29 ता0 को नशे में धुत होकर घर आया और पत्नी से किसी बात पर झगड़ा करने , पत्नी को पीटता रहा और आरती ने दम तोड़ दिया पुलिस ने पंचनाता करके शव को विच्छेदन गृह भेज दिया।