आस्ट्रेलिया के लिये मैच विनर रहे माइकल हसी अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिये वह भूमिका निभा रहे हैं लेकिन एकमात्र फर्क यह है कि अब उन पर हर मैच खेलने का दबाव नहीं है.
हसी के 51 गेंद पर 88 रन की मदद से सोमवार को चेन्नई नेराजस्थान रायल्स को 186 रन के लक्ष्य का पीछा करके पांच विकेट से हराया.
हसी ने कहा,‘‘मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले से खुश हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त होता है और मेरे घर पर छोटे छोटे बच्चे हैं. मैं उनके साथ अब अधिक समय बिता रहा हूं. मैं अब तय कर सकता हूं कि कौन से मैच खेलना है और कौन से नहीं. संन्यास से पहले ऐसा नहीं था.’’
राजस्थान के खिलाफ अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा,‘‘लक्ष्य कठिन था और हमें तेज शुरूआत की जरूरत थी. हमें अच्छी शुरूआत मिली और सुरेश रैना ने मुझ पर से काफी दबाव हटा दिया.’’