संयुक्त राष्ट्र महिला ने भारत में लड़कियों के अधिकारों की तुरंत रक्षा किए जाने पर बल दिया है.
दिल्ली में पांच वर्ष की बच्ची के साथ हुए बलात्कार की भर्त्सना करते हुए संयुक्त राष्ट्र महिला ने भारत में लड़कियों के अधिकारों की तुरंत रक्षा किए जाने पर बल दिया साथ ही हाल ही में पारित हुए अपराध कानून (संशोधन) अधिनियम को जल्दी लागू करने पर भी जोर दिया.
उसने एक बयान में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महिला दोषियों के खिलाफ समयसीमा के भीतर कार्रवाई करने के मामले में सरकार, सिविल सोसायटी और संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के साथ है.
इसके अलावा हम हाल ही में पारित किए गए अपराध कानून (संसोधन) अधिनियम 2013 को जल्दी लागू करने की मांग करते हैं.’’
बयान में कहा गया है कि इन्हें बदलने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की और जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है.