28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने दिलायी शपथ ……

संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने दिलायी शपथ
……

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच : (NOI) संविधान की 71वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान के उद्देशिका का शपथ दिलाया कि ‘‘हम भारत के लोग भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक, न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) और सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0(मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एततद्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते है’’।
इसके अलावा जिलाधिकरी श्री कुमार ने शपथ दिलाया कि हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि ‘‘भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करंेगे। संवैधानिक आदर्शांे, संस्थाओं राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ायेंगे। सामासिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दुष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ायेंगेे। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे’’। इस अवसर पर लखनऊ में मुख्य अतिथि के रूप में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में आयोजित संविधान दिवस समारोह के सजीव प्रसारण का अवलोकन भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधूसूदन आर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें