28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

संसद में जाने को जुगत भिड़ा रहे राजू श्रीवास्तव



लखनऊ। आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर व्यंग्य सुनाकर लोकप्रिय हुए हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की राजनीतिक महत्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है। 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सहारे संसद में जाने का उनका सपना अधूरा रह गया लेकिन, अब वह भाजपा के जरिये अपनी उम्मीदों को मुकाम देना चाहते हैं।

सोमवार को भाजपा मुख्यालय में उनके आने से इस चर्चा को हवा मिल गई है। मूलतः कानपुर निवासी राजू श्रीवास्तव भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मिले। उत्तर प्रदेश के फैसलों के लिए बंसल की अहम भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

राजू सिर्फ बंसल से ही नहीं मिले बल्कि वह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से भी मिलने पहुंचे। राजू ने और भी कई प्रभावी लोगों से संपर्क साधा है। इसके पहले रविवार को राजू मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनकी इन मुलाकातों के निहितार्थ निकाले जाने शुरू हो गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव राज्यसभा से लेकर यहां होने वाले लोकसभा के उपचुनाव में किस्मत आजमाने के इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा संसद की सदस्यता छोड़ने के बाद गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना तय है।

2014 के लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने राजू को कानपुर से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन, बाद में उनकी जगह सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को मैदान में उतार दिया। मार्च 2014 में राजू ने राजनाथ सिंह की मौजूदगी में दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें