सरफराज सिद्दीकी NOI
नानपारा बहराइच । उत्तर प्रदेश सँस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा चल रहे सरल संस्कृत सम्भाषण प्रशिक्षण योजना अंतर्गत दस दिवसीय शिविर का उद्घाटन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज राम कृष्ण नानपारा में विदयालय प्रधानाचार्य राम शंकर मिश्र की अध्यक्षता किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि सआदत इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता मनोज मिश्रा रहे शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित माँ सरस्वती की वन्दना और पुष्पार्चन से प्रारम्भ हुआ। विद्यालय प्रधानचार्य ने संस्कृत भाषा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे संस्कृत भाषा हिंदी में भी पढ़ने को मिलती है, और प्रायः हम जाने अनजाने में संस्कृत भी बोलते है हमे संस्कत सीखना चाहिए हम अंग्रेजी में लिखते कुछ है और पढ़ते कुछ है पर संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जिसमें जो लिखते है वही पढ़ते है। मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा ने कहा कि संस्कृत केवल आज दक्षिण भारत मे ही जीवित है संस्कृत भाषा देवो की भाषा है हम इसको सिख कर समाज मे एक अलग और नई पहचान बना सकते है आपको सभी भाषाओं के जानने वाले मिल जाते है पर संस्कृत भाषा के जानने वाले बहुत कम ही होते है
शिविर और केंद्र के प्रशिक्षक कृष्ण मोहन मिश्रा ने बताया कि शिविर में कोई भी और किसी भी धर्म के लोग इस प्रशिक्षण को सकता है इसके लिए कोई शुल्क नही लगेगा और उम्र की भी कोई सीमा नही है, प्रशिक्षण शाम 3 बजे से 5 बजे तक दिया जायेगा जिसमे संस्कृत भाषा को आसानी से बोलना पढ़ना लिखना सिखया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के अवधेश चन्द्र मिश्रा, छोटेलाल मौर्या, संजीव श्रीवास्तव, पालीवाल, संजीव मोहन श्रीवास्तव , कल्पना श्रीवास्तव विद्यालय के समस्त छात्र छात्राए और अन्य आचार्यगण मौजूद रहे।