28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

सकरन”आल‌ इण्डिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स फेडरेशन इकाई के मार्गदर्शन में कोटेदार संघ की बैठक संपन्न हुई ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आल‌ इण्डिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स फेडरेशन इकाई सीतापुर के मार्गदर्शन में विकास खण्ड सकरन(सीतापुर ) के कोटेदार संघ की बैठक संपन्न हुई । जिसका संचालन हमारे अतिथि द्वै विशाल रस्तोगी, अध्यक्ष कोटेदार संघ बिसवां तथा विवेक सिन्हा द्वारा किया गया । बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अजय वर्मा, प्रतिनिधि (कोटेदार ग्रामपंचायत पखानियापुर) अध्यक्ष, मो०शरीफ ,प्रतिनिधि (कोटेदार ग्रामपंचायत बगहाढाक) उपाध्यक्ष,मो० आलम कोटेदार धर्मपुर-(महराजनगर) महामंत्री, बाबूराम कोटेदार ग्रामपंचायत मुर्थना मंत्री, , माखनलाल कोटेदार सकरन खुर्द (सांडा) कोषाध्यक्ष, दीनदयाल कोटेदार पटनी सचिव ,मो०र‌ईस कोटेदार ग्रामपंचायत कोंसर संगठन सचिव, भानुप्रकाश कोटेदार अरुवा को महासचिव पद पर, उपस्थित कोटेदारों द्वारा सर्व सम्मति से निर्विरोध चुना गया । सभी पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ कोटेदारों के हित तथा संगठन के प्रति प्रतिबद्धता जताई ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें