सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खंड सांडा सकरन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज मे आजादी का 72 वा स्वाधीनता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक पुत्र नमित मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद स्कूल के बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम किया बाद स्कूल के प्रबंधक पुत्र नमिता मिश्रा व प्रधानाचार्य प्रेम चंद्र शुक्ला के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया वही महाराज नगर मांटेसरी इंटर कॉलेज में भी मुख्य अतिथि सत्रोहन लाल एवं प्रधानाचार्य फरहत अली ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने के बाद बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम किया जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगोली से लोगो का मन मोह लिया ।
सभी स्कूलो में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालयों व स्कूलों मे ध्वजारोहण बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भारी संख्या में अभिभावक एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।