28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

सकरन” बाढ़ एरिया के पानी में डूब कर महिला की मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर खेत पर काम करने गई एक महिला केवानी नदी में डूब गई। महिला नदी के किनारे खेत पर बैठी थी, उसी दौरान खेत का एक बड़ा हिस्सा कटकर नदी में गिर गया। जिसके साथ महिला भी नदी में गिर गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र सकरन के ग्राम पंचायत सलौली के गांव मड़ोर निवासी पुटरू की पत्नी संगीता देवी 30 वर्षी शुक्रवार की दोपहर किवानी नदी के किनारे अपने खेत पर गई थी। वह नदी किनारे बैठकर जानवरों के लिए चारा काट रही थी। बाढ़ एरिया होने के कारण नदी के किनारे होने के कारण एक बड़ा हिस्सा कटकर महिला समेत नदी में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने स्टीमर व् गोताखोरों की मद्दत से 2 किलोमीटर लगभग दूरी पे उस महिला का शव शनिवार के दिन में बरामत किया । एसो सकरन से बात की गई तो उन्होंने बताया की बाढ़ एरिया में महिला सौच के लिए गई हुई थी कटान के किनारे पे जाकर उसमें महिला गिर गई ज्यादा पानी होने के कारण डूब गई जिसको आज गोताखोर की मद्दत से शव बरामत हुआ है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें