28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

सकरन थानाध्यक्ष ने छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के  सकरन थानाध्यक्ष ने इंटर कॉलेज मे छात्र  छात्राओ को  नारी सुरक्षा सप्ताह व यातायात नियमों के बारे मे बताया इस मौके पर कालेज के अध्यापक व भारी संख्या मे छात्र छात्राये मौजूद रहे 
सकरन थानाध्यक्ष नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने सूर्य प्रताप  इंटर कॉलेज गडौसा व  इंटर कॉलेज सिरकिंड़ा मे सभा का आयोजन कर नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत     छात्राओ को किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के उपाय बताये तथा कालेज मे आने  जाने के दौरान होने वाली समस्याओ के बारे मे जानकारी ली तथा किसी भी समस्या से निपटने के लिए 1090 व डायल 100 को तत्काल सूचना देने की बात बताई तथा थाने के सीयूजी नम्बर  9454404264 सूचना देने की बात कही  इसके अलावा यातायात सप्ताह के बारे मे जानकारी देते हुए श्री सिरोही ने बताया कि नाबालिग बच्चे वाहन न चलाये तथा अपने परिजनो को हेलमेट व वहन के पेपर साथ लेकर चलने को बताये  पैदल सडक पार करते समय जेब्रा लाइन से इधर उधर देखकर सडक पार करे तथा अपनी साइड से चले रोड पर चलते समय  आडे तिरछे न चले इस  अवसर पर एस आई एस डी सिंह आरक्षी अबू हादी कुलदीप यादव प्रेम कृष्ण द्विवेदी  कालेज के  अध्यक्ष प्रताप  नारायण तिवारी सोमेश तिवारी आशीष अवस्थी कौशल किशोर अवनीश विनोद कुमार शुभम मिश्र के अलावा भारी संख्या मे अध्यापक व छात्र छात्राये मौजूद थे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें