सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां के ब्लॉक सकरन में आज कोटेदारों द्वारा अपनी कुछ मांगे लेकर अनिश्चितता कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे उनके कुछ मांगे हैं अन्य राज्यो की तरह 25000मानदेय या 200 रूपये कुन्तल कमीशन दिया जाए, ग्रामीण छेत्र में प्रधान व सददस्य का सत्त्यापन पर नियंत्रण समाप्त कर विभागी स्तर से सत्त्यापन कराया जाए ,राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत डोर स्टेप डिलेवरी लागू किया जाए, लदाई-उतराई का भुगतान विभागीय स्तर से किया जाए, पूर्व का बकाया भुगतान तत्काल कराया जाए, , गोदामो में शत प्रतिशत खाद्यान्न तोल कर दिलाया जाए,साथ ही बोरी का वजन अलग से दिया जाए, ये मांगे अपनी सरकार से रक्खी है।प्रदर्शन करने वाले कोटेदार तहसील अध्यक्ष विजयपाल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अजय वर्मा ,कोटरदार प्रतिनिधि सब्बीर अली, उचित डर विक्रेता ब्लॉक सकरन-मो.आलम ,मो.रहीश, सम्मो, नीलम देवी, रहीसा, रामलखन, राजेश कुमार,सामरीन ,लालचंद्र, माखन, उमेश चंद्र, रामसागर दीच्चित ,राकेश ,मुस्तफा, किशोरी लाल, कमल किशोर, सोनेलाल, बाबुराम,विशम्भर, आशिया, आशा देवी समस्त उचित डर विक्रेता ब्लॉक सकरन में धरना प्रदर्शन किया जिसमें सभी कोटेदारों ने अनिश्चित कालीन खाद्यान्न उठान बंद करने का निर्णय किया है। शाशन द्वारा निम्नलिखित मांगो को न माने जाने तक खाद्यान्न उठान बंद रहेगा।
जिसके बारे में कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ग्यापन दिया जा चुका है।जिसमे जिलापूर्ति अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आप लोगो की मांगे जल्दी पूरी की जाएगी।
*रिपोर्ट-आशीष कुमार गौड़