फिरोजावादशिकोहाबाद। डा0 बी0आर0 अम्बेडकर विश्वविधालय, आगरा परीक्षायें विभिन्न महाविधालयों में चल रही हैं। इन परीक्षाओं को शानितपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जा रही है। वहीं आज विभिन्न महाविधालयों मे परीक्षा हुर्इ। सुबह की पाली मे बी ए अंग्रेजी साहित्य एम ए के छात्र-छा़त्राओं की परीक्षा हर्इ। ऐ0के0 महाविधालय मे प्राचार्य डा0 आर के सिंह के निर्देशन में परीक्षा को शानितपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। बीडीएम,नारायण,पालीवाल कालेज तथा अन्य महाविधालयों परीक्षायें कढ़ार्इ के बीच सम्पन्न हुर्इ।