28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

सगे भाई ने काट डाली छोटे की गर्दन

002-murder-000_57c95758798ecउत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बड़े भाई ने जमीन के विवाद के चलते अपने सगे छोटे भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच बुधवार रात विवाद हुआ था. इसके बाद बड़े भाई ने धारदार हथियार से छोटे भाई की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के खुर्जा सिटी इलाके के टेना गोशपुर गांव में रहने वाले बड़े भाई का छोटे से जमीन बेचने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बड़े भाई उपेन्द्र ने राहुल की गर्दन पर फरसे से तीन वार किए. जिससे राहुल की गर्दन कट गई. परिजन राहुल को हॉस्पिटल लेकर पहुचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी .

बताया जा रहा है कि राहुल के दो और भाइयों ने उपेन्द्र के साथ मिलकर ननिहाल की जमीन बेच दी थी. गांव में ही दूसरी संपत्ति खरीद ली थी. राहुल इसी बात का विरोध करता था. इस पर दोंनो के बीच विवाद हो गया. एसपी पंकज पांडेय के मुताबिक केस दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें