नई दिल्ली, एजेंसी । दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ कूच बेहार ट्रॉफी के मुकाबले में पारी में पांच विकेट अपने नाम किए।एमसीए के बांद्रा-कुर्ला मैदान पर खेले गए इस मैच में मध्य प्रदेश की दूसरी पारी के दौरान बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने 26 ओवर में 95 रन देकर पांच विकेट झटके।
अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में 42 रन देकर एक विकेट लिया था। हालांकि, यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन मुंबई की टीम पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करने में सफल रही। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 361 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 506 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त हासिल की।
मुंबई की टीम को 506 रन के स्कोर तक पहुंचाने में उत्तर प्रदेश के भदोही में जन्मे और मुंबई की ओर से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा। उन्होंने 212 गेंदों पर 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 155 रन बनाए। मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 411 रन बनाकर घोषित की। जब मैच को ड्रॉ घोषित किया गया तब तक मुंबई ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 47 रन बनाए थे।