मुंबई।। सन् 1993 के बम धमाकों में दोषी करार दिए गए बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से मिली सजा को भुगतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सजा माफी की अपील नहीं करेंगे।
बॉलिवुड ऐक्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मिली मोहलत के भीतर ही वह सरेंडर कर देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते की मोहलत दी है। संजय दत्त ने कहा, ‘मैं अपने देश से प्यार करता हूं और काफीटूट चुका हूं।’
उन्होंने कहा कि अब मेरे पास काफी कम समय है और मुझे इसी दौरान बाकी काम निपटाने हैं। संजय ने कहा कि न तो मैंने सजा माफी के लिए अपील की है और न ही करूंगा। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे लिए सजा माफी की अपील कर रहे हैं उनका शुक्रगुजार हूं। सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 18 अप्रैल तक सरेंडर करने का निर्देश दिया है।
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए संजय दत्त भावुक हो गए और बहन प्रिया दत्त से गले लगकर रोने लगे। संजय दत्त ने आज से फिल्मों की शूटिंग शुरू की है। कई फिल्मों में उनके काम बचे हुए हैं और संजय दत्त चाहते हैं कि जेल जाने से पहले इन कामों को निपटा लें ताकि प्रड्यूसरों को नुकसान न हो।
इस बीच, संजय दत्त की सजा माफी के लिए सबसे पहले अवाज उठाने वाले प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कहा कि उन्हें बॉलिवुड ऐक्टर के इनकार से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंन कहा कि वह अपनी तरफ से माफी के लिए अपील करेंगे। काटजू ने कहा कि मुझसे पहले भी संजय दत्त ने संपर्क नहीं साधा था, यह मैं अपनी पहल पर कर रहा हूं।