नरसिंहपुर, एजेंसी | मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश का असर थाना प्रभारियों पर दिखने लगा है।
अवैध शराब और जुआ के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है इसी कड़ी में गोटेगांव पुलिस ने 13 सटोरियों को पकड़कर उनका पैदल जुलूस निकाला।
सभी सटोरियों को एक रस्सी में बांधकर शहर में घुमाते हुए गोटेगांव थाना ले जाया गया पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रहलाद नाम का एक युवक सट्टा चला रहा है।
जिसके बाद पुलिस ने पानी की टंकी के पास लाठगांव तिराहे पर छापा मारकर सभी को पकड़ लिया और मौके से 9 हजार रुपये और 11 मोबाइल बरामद किए।
आपको बता दें कि एसपी ने निर्देश दिए थे कि जिस भी थाना या चौकी क्षेत्र से सट्टा या अवैध शराब की शिकायत आएगी उसके प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा।
जिसके बाद ज़िलेभर में पुलिस ने अवैध शराब और जुए के खिलाफ अभियान चला रखा है और इसी कड़ी में जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई की जा रही है।
नरसिंहपुर ज़िले के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने कुछ दिनों पहले साफ़ कहा था कि अगर कहीं से भी सूचना आती है कि किसी जगह पर जुआ या सट्टा चलाया जा रहा है तो वहां फ़ौरन कार्रवाई की जाएगी।