लखनऊ, NOI । अयोध्या में ठंड से बचाव के लिए सड़क के किनारे अलाव ताप रहे लोगों पर भूसे से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया है, पुलिस मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली अयोध्या के कुढ़ा केशवपुर के पास वैतरणी घाट पर मंगलवार सुबह करीब 12 लोग सड़क के किनारे बैठकर अलाव ताप रहे थे। तभी एक भूसे से लदा ट्रक इन लोगों पर पलट गया।
हादसे के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया। अब तक चार लोगों की लाशें मिल चुकी हैं।
घटना से गुस्साए गांववालों ने ट्रक के खलासी को कमरे में बंद कर लिया है।