28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

सड़क निर्माण में लगी कंपनी के पांच कर्मचारी हुए अगवा

kidnap__635278036

बिहार के जमुई जिले के सिकन्दरा थाना अंतर्गत बसैया गांव के समीप स्थित एक सड़क निर्माण कंपनी के कैंप से बुधवार देर रात पांच कर्मचारियों को अगवा कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि समझा जाता है कि कर्मचारियों को माओवादियों ने अगवा किया है. अगवा किए गये कर्मचारियों में से तीन को बाद में रिहा कर दिया गया जबकि दो अन्य भगवान चौहान और अनिक सिंह अभी भी अगवा करने वालों के कब्जे में हैं.

भगवान चौहान और अनिक सिंह सड़क निर्माण में लगी कंपनी धनपत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं. रिहा किए कर्मचारियों के नाम सुरेन्द्र चौहान, राजकुमार शर्मा और दिनेश चौहान हैं.

वर्णवाल ने बताया कि शुरूआती जानकारी से ऐसा लगता है कि यह काम माओवादियों का है लेकिन पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मजदूरों को अगवा करने में स्थानीय अपराधियों का हाथ है या नहीं.

यह पूछे जाने पर कि क्या लेवी की मांग को लेकर इन मजदूरों को अगवा किया गया है, वर्णवाल ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई सूचना अबतक प्राप्त नहीं हुई है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें