सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां-: सकरन थाना क्षेत्र ग्राम सभा भिठमनी के ग्राम सलेमपुर पौधशाला के पास भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें सवार पांच आदमी बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें दो की मृत्यु हो गई बताया जाता है कि यह व्यक्ती बख्शी तालाब लखनऊ के रहने वाले हैं जो अकबरपुर लहरपुर बारात में जा रहे थे तभी अचानक चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित हो कर आम के पेड़ से जा टकराई गाड़ी नंबर यूपी 32 जेएम 1543(वैगनार) है जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे उनमें से दो की मौके पर मृत्यु हो गई लोगों का कहना है कि यह रोड के बीचो-बीच लगे आम के पेड़ों से आए दिन हादसा होता रहता है जिन्हें शासन-प्रशासन व वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है उन की लापरवाही से आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इन पेड़ों का शिकार बन जाता है इसमें व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और और ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह पेड़ कट जाए तो आने जाने वाले व्यक्तियों को हादसे का शिकार ना बनना पड़े ऐसा लोगों ने बताया जो यह हादसा हुआ है वह काफी भयनीय हादसा है इसमें सकरन थाना क्षेत्र नावेन्द्र सिंह सिरोही से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायल सभी व्यक्तियों को लखनऊस्पताल रेफर कर दिया गया है