(नसीम अहमद) नानपारा, बहराइच।
सड़क दुर्घटनाओं में एक और कड़ी जुड़ गई जब रूपैडिहा बहराइच मार्ग पर नानपारा के करीब बाईपास चैराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने राहगीरो को ठोकर मार दी। बताते चले कि होटल बन्द करके घर वापस हो रहे अंगनूपुरवा निवासी बृजलाल पुत्र भल्लर उम्र 40 वर्ष को एक असन्तुलित तेज रफ्तार बस बीआर 1 पी 7685 ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बस ड्राईवर मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। बृजलाल अपने पीछे तीन लड़की और दो लड़को को छोड़ गया। उसके परिवार में मातम छाया हुआ है।