28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

सत्ता की सिफारिश पर छोड़ा गया खाल से भरा ट्रक

मेरठ – एसओ मुंडाली सत्ता की सियासत में बुरी तरह फंस गए हैं, सपा के वरिष्ठ नेता की सिफारिश में गाय की खाल से भरा ट्रक छोड़ने की शिकायत पर एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव में लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा बिना बताए छुट्टी जाने पर एसओ किठौर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

शनिवार की रात एसओ मुंडाली ओमवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गाय की खाल से भरा ट्रक पकड़ा था। ट्रक जैसे ही थाने लाया गया तभी सत्ता पक्ष के लोगों के फोन घनघनाने शुरू हो गए। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने भी सिफारिश की। एसओ सत्ता की धमक के आगे नतमस्तक हो गए और उन्होंने गाय की खाल से भरे ट्रक को रात में ही छोड़ दिया। ट्रक छोड़ने का हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध किया। मामला एसएसपी दीपक कुमार तक पहुंच गया। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से एसओ मुंडाली को लाइन हाजिर कर दिया है। थाने में एसओ की तैनाती तक चार्ज एसएसआई को दे दिया गया। दूसरी और डेढ़ माह पहले किठौर थाने का चार्ज लेने वाले एसओ संजीव कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है। उन पर लगातार लापरवाही का आरोप है। संजीव कुमार राम नवमी पर भी बिना जानकारी दिए छुट्टी पर चले गए थे। एसएसपी ने जांच कराई तो आरोप सत्य मिला। एसएसपी ने बताया कि दोनों एसओ काम के पति पूरी तरह से लापरवाह थे। वह थानाध्यक्ष पद के लायक नहीं थे, इसलिए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इन्होंने कहा..

उनके संज्ञान में मामला आया था। लेकिन पूरे मामले की जांच कराई गई, जिसमें किसी सपा नेता का नाम सामने नहीं आया है।

-जयवीर सिंह, सपा जिलाध्यक्ष।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें