मामला जनपद बहराइच में तहसील नानपारा की ग्राम पंचायत माघी का है
*जहां पर भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य के द्वारा अगल बगल के ग्राम पंचायतों के कोटेदारों के ऊपर सत्ता की हनक दिखाकर जबरिया खाद्यान्न लोगों को दिलाते हैं*
*और तो और सेक्टर बूथ अध्यक्ष के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की लोगो की पर्ची पर नाम व मुहर लगा कर भेजते हैं*
*मजबूरी वश कोटेदार डर की वजह से व सत्ता के खौफ के कारण खाधान्न देते हैं कि हम को अपना कोटा चलाना है कोई कोटेदार बहस करता है तो उपरोक्त बूथ अध्यक्ष की दबंगई देखिए की कहता है कि सरकार हम लोगों की है अगर कोटेदारी करनी है तो हम लोगों का कहना मानना ही पड़ेगा*
*ऐसे लोगों के द्वारा ही आने वाले2019 चुनाव में भाजपा को,,,,,, किरकिरी का सामना करना पड़ेगा*
*ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के माननीय विधायक व पार्टी के,,,,,,, पदाधिकारियों को चाहिए कि इन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए