सत्ता से दूर चल रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश ने कहा है कि उनकी सरकार आएगी तो वो पुलिस थानों को हर त्योहारों के मौके पर 5 लाख रुपये देंगे, जिससे वो जमकर त्योहार का जश्न मना सकें.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को विफल बताते हुए उन पर जम कर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा की मौजूदा सरकार बस बड़े बड़े वादे करना जानती है. लोगों की बीच की हकीकत को वो नहीं जानती. उन्होंने अपने एलन में कहा की अगले साल उनकी सरकार आएगी तो पुलिस थाने को हर त्योहारों के मौके पर चाहे वो क्रिसमस हो चाहे होली हो या दिवाली या फिर ईद हो सभी पर्वों पर 5 लाख रूपए दिए जायेंगे जिससे वो सभी जैम कर त्योहारों का मज़ा उठा सके.