28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

सदना, खड़ी ट्राली में आल्टो कार टकराई दो हुए घायल,ट्रामा रिफर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में खड़ी ट्राली में आल्टो कार टकराई दो घायल,ट्रामा रिफर ।मिली जानकारी के अनुसार ब्रहस्पतिवार रात ग्यारह बजे संदना थाना अंतर्गत बैसनपुरवा मोड़ से सौ मीटर पहले सिधौली की तरफ से आ रही आल्टो कार गन्ना लदी खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए । घटना की जानकारी ग्रामीणो द्वारा संदना पुलिस,100 डायल को दी गयी ।मौके पर थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह मय हमराही के पहुचे।घायलो की पहचान राजीव कुमार रस्तोगी,राजेश रस्तोगी निवासी सराय थोक पश्चिमी थाना हरदोई के रूप में हुई । बाकी अन्य 3 घायल पुलिस के पहुँचने से पहले ही जा चुके थे जिनकी पहचान नही हो सकी । घायलो ने बताया कि वह सिधौली में अपनी भांजी की शादी में गए थे जहाँ से संदना के रास्ते से होते हुए हरदोई वापस जा रहे थे जिस वक्त यह हादसा हुआ ।घायलों का कहना है कि गन्ने से लदी ट्राली खड़ी थी जिस पर रेडियम न होने की वजह से ट्रॉली दिखाई न पड़ने की वजह से हादसा हुआ । घायलो को ग्रामीणों की मदद से संदना पुलिस अपनी जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली ले गयी।घायलो की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया । इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि घायलो को ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें